✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
दिल्ली में कोरोना-संक्रमण मरीजों की संख्या का लगातार बढ़ना जारी है । जिला दक्षिण-पश्चिम कापासेड़ा डीएम राहुल देव ने जानकारी देते हुए कहा,18 अप्रैल को कापासेड़ा मे एक शख्स के कोरोना-पॉजिटिव पाए जाने के बाद घनी-आबादी को देखते हुए हमने 19 अप्रैल को बिल्डिंग जिसमें काफी संख्या में एक साथ लोग रहते थे,सील करके 175 लोगों के सैंपल लेकर,21अप्रैल को नोएडा की एनआईबी लैब मे टेस्ट के लिए भेजा,लेकिन दस दिन बाद 67 लोगों की आई जाँच रिपोर्ट में 41 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आते ही समस्त-इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है,दिल्ली में तकरीबन सभी जिलो का रेड-जोन मे आने का मुख्य-कारण जाँच-रिपोर्ट का देरी से आना गंभीर-चिंता का सबब बना है,इस जांच-रिपोर्ट में देरी होने के कोरोनामयी-जंग में दिल्ली पिछड़ती हुई दिख रही है यदि ऐसा ना हुआ होता,तो हो सकता है,आज दिल्ली भी ऑरेंज जोन में तब्दील होती डीएम राहुल देव अनुसार अभी जिन लोगो की जांच-रिपोर्ट नहीं आई है,उसका हमे बेसब्री से इंतजार है,इन सभी लोगो को क्ंवारटाइन किया गया है,हमने कापासेड़ा इलाके को एक खतरनाक-एरिया घोषित करते हुए किसी तरह की ढिलाई ना दी जाए,निर्देश जारी कर दिए हैं,हम चाहते हैं इस भयंकर-संक्रमण का ज्यादा फैलाव ना हो और इसकी रफ्तार यही तक ही सीमित रहे, उन्होंने इलाके के लोगों को प्रशासन-विभाग का पूर्ण सहयोग करने के लिए जितना ज्यादा हो सके अपने घरों के अंदर रहने की अपील करते हुए कहा,आप हर तरह से सतर्कता बरतते हुए अपने आप को संक्रमण-रहित रखते हुए अपना व दूसरों का संरक्षक बनने में एक सजग-प्रहरी की भूमिका अदा करें । अभी हम और लोगों के सैंपल की जांच करवाने में लगे हैं,इस तरह कोरोना जांच-रिपोर्ट का देरी से आना,एक साथ इतनी संख्या मे लोगों का संक्रमित होना कापासेड़ा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है । दिल्ली के 90 फ़ीसदी जिलों में कोरोना-मरीजों का बढना और दिल्ली-पुलिस व सुरक्षा-गार्डों की पॉजिटिव-रिपोर्ट सरकार की परेशानी को बढ़ा रहा है,दिल्ली के स्वास्थ्य-मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा लॉक डाउन के तीसरा-चरण जो 17 मई तक है दो-हफ्ते तक दिल्ली में किसी तरह की ढिलाई होने की कतई भी गुंजाइश नहीं है अभी देखना यह है 175 लोगों के सैंपल में 108 लोगों की कोरोना जाँच-रिपोर्ट में क्या निकल कर आता है अति-चिंताजनक-विषय है ।
0 comments:
Post a Comment