गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
गाजियाबाद लॉक डाउन अवसर है बागवानी के शौक को अगले स्तर पर ले जाने का हॉर्टिकल्चर एंड फलौरिकल्चर सोसाइटी ग़ज़ियाबाद द्वारा बच्चों को भी प्रोतसहित करने के लिए स्कूलों में बागवानी क्लास आयोजित की जाती हैं। लॉक डाउन में लोगो के समय को हॉर्टिकल्चर एंड फ्लोरीकल्चर सोसाइटी ने , फलदायक तरीक़े से बिताने के लिए प्रत्येक रविवार को वेबिनार आयोजन करने का फैसला किया।जिस में लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
21 मार्च से हर एक रविवार को विभिन्न प्रकार की बागवानी की कलाएँ सिखाने का प्रयत्न किया जा रहा है। इसी क्रम मे 20/05/20 को फलों के वृक्षों से बढ़िया फल लेने के लिए वेबिनार आयोजित किया गया।डॉ आनन्द कुमार जी ने फलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।डॉ साहिब ने जिन बातों पर हमारा ध्यान दिलवाया वो हैं-
1-फलो के पौधे कब और कैसे लगाए?
2- पौधों की देखरेख कैसे की जाए?
3-कली आने से पहले और बाद में क्या ध्यान रखा जाए?
4-कौनसी बीमारी और कीड़े पौधो और फलों को नुकसान करते हैं?
5 5-इन सब से बचने के लिए किन दवाइयों की जरूरत होती है?
इस तरह से हॉर्टिकल्चर एंड फलोरिकलचर सोसाइटी लोगो मे बागवानी और हरियाली की तरफ ले जानेमें अपना पूरा सहयोग दे रही है। आगे भी इसी क्रम मॅ पूसा के वैज्ञानिको को भी इसमें शामिल करने की योजना है ।
0 comments:
Post a Comment