✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
लॉकडाउन दौरान दिल्ली पुलिस लोगो की निजी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुगमता तहत हर तरह की कार्यशैली को अंजाम देने की कोशिश में जुटी हुई है । आज नजफगढ़ के एसएचओ सुनील कुमार एक बच्ची के जन्मदिन पर शाम के समय अचानक उसके घर पर केक लेकर पहुंच गए और गेट के बाहर खड़े होकर बच्चे ने खुशी से केक काटा,सभी पुलिस-स्टाफ ने हैप्पी बर्थडे बोलकर बच्ची को उसके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, छोटी बच्ची केहाना के परिजनों के इलावा गली में अपने-अपने गेट पर खड़े लोगों ने नजफगढ़ एसएचओ व पुलिस स्टाफ का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त किया । एसएचओ सुनील ने मीडिया समक्ष बताते हुए कहा,सुबह हमारे बीट-स्टाफ को गश्त दौरान यह बच्ची रोते हुए दिखाई दी थी, हमारे बीट-इंचार्ज रूपेंद्र व भूदेव ने बच्ची से रोने की वजह पूछी तो उसने कहा,इस लाॅकडाउन में सब कुछ खाने को मिल रहा है,लेकिन मेरा आज जन्मदिन है केक खाने को नहीं मिलेगा,अपने स्टाफ से बच्ची के रोने की वजह का पता चलते ही,हम बच्ची के जन्मदिन का केक बनवाकर बिना बताए, उसके घर पर शाम के समय पहुंच गए,केक को देखकर बच्ची की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, उसने हंसते-हुए केक काटकर सभी पुलिस अंकल का धन्यवाद किया । थाना-प्रभारी अनुसार हमे बेहद खुशी होती है,जब अपनी कार्यशैली से हम किसी चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब होते हैं,तो दिल को एक अलग सुकून मिलता है,अति सम्मान-योग्य है, दिल्ली-पुलिस के ऐसे जांबाज ऑफिसर जो इस सार्थक-सोच के बलबूते पर मुश्किल घड़ी के दौर में एक सजग-प्रहरी की भूमिका अदा करते हुए सहज व सार्थक प्रक्रिया को बल देते नजर आ रहे है । लोगों ने गली में खड़े होकर काफी देर तक तालियां बजाकर पुलिस का सम्मान-जनक तरीके से स्वागत किया । बता दे,लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही नजफगढ़ थाने में पुलिसकर्मी व महिला-पुलिसकर्मियों द्वारा खाना बनाकर रोजाना सैकड़ों लोगों को खाना खिलाना अपने आप में एक सराहनीय-योग्य कदम है ।






0 comments:
Post a Comment