बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
उत्तर प्रदेश के बागपत में रह रहे प्रवासी मजदूर आज अपने घर जाने के लिए सड़कों पर आ गए। जिसके बाद वह पैदल ही दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर चल पड़े। लेकिन पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मजदूरों को वही रोक दिया और उन्हें पैदल न चलने की बात कही। लेकिन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले है और वह कस्बा बडौत में मजदूरी करके अपना पेट भरते है। लेकिन पिछले दो महीने से लॉक डाउन के कारण उन्हें दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए है। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वह कई बार तहसील में भी अधिकारियों के यहां दो वक्त की रोटी के लिए फरियाद लगा चुके है। लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी और उन्हें वहां से गाली गलौच करके भगा दिया। जिसके चलते प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वह इस जलालत की जिंदगी से जीने से अच्छा है कि वह पैदल ही भूखे प्यासे अपने गांव पहुच जाएंगे। लेकिन फिलहाल मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बहला कर उन्हें वापस एक गाड़ी में बैठाकर उनके घर भेज दिया। प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द उन्हें उनके ग्रह जनपद भेजने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment