सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
फैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट(रजि०) द्वारा फ्राइड राइस के 926 पैकेट शहर के अलग-2 स्थानों पर गरीब व निर्धन जरूरतमंदों को वितरित किये गए।
संयोजक आनंद भाटिया ने बताया कि FBD ट्रस्ट पिछले 48 दिनों से अपनी रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को पक्का भोजन वितरित कर रहा है हमारा उद्देश्य यही है हम पीड़ित मानवो की सेवा के लिये हमेशा सहयोग करते रहेंगे प्रतिदिन 800 से 1200 पक्के खाने के पैकेट हम लोग वितरित कर रहे है यह सेवा 17 मई तक जारी रहेगी।
कोर्डिनेटर अभय राज हँगावली ने बताया की भूखे को भोजन खिलाना मानवता हित मे महान कार्य है, दूर दराज से आने वाले अप्रवासी मजदूरों को भी FBD ट्रस्ट भोजन एव पानी की सेवा प्रदान कर रहा है कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन लगने से जिन लोगो के सामने दिक्कते उत्पन्न हो रही है उसको देखते हुए देश हित में सभी को आगे आकर मानवता हित मे सहयोग करना चॉइये।
सेवा दारो में सिद्धार्थ बंसल,पार्थ माहेश्वरी,अमित कुमार जैन, अंकित यादव,सचिन भाटिया,राहुल शर्मा,सन्दीप भाटिया,अनिता शर्मा,यूक्ति भाटिया,श्रेया गुप्ता,अर्जुन शर्मा,कीर्ति भाटिया,कुलबीर सिंह,दिनेश वर्मा,चंद्रजीत सिंह निक्कू, डॉ0नीता यादव,अनुराग यादव,कुणाल सैनी, ज्योति, मनन, गोपाल दास, स0 राजू, जितेंन सैनी, रीता गुप्ता,अभय पवार,राजीव सैनी, विकास पवार,अमित जैन,मयंक कुमार, डॉ0 आदित्य पंवार, मयंक सिंघल, पीयूष अग्रवाल,पूनम कम्बोज,विनोद चौहान,भरत कोहली,कार्तिक वत्स,बबिता सैनी, ख्याति गुलाटी,मनोज घनगर,डॉ0 मनीष सैनी, नितिन सैनी,अंकित तनेजा, अरविंद यादव,वीरेंद्र शर्मा,अर्चित जैन, प0 सोम प्रकाश,नवनीत जैन, परीक्षित पोखरियाल,उदयवीर सिंह,देव कुमार,राममूरत यादव,शितिज अग्रवाल,विकास चौधरी,हार्दिक वर्मा,डॉ0 नीलू राणा,पंकज पँचाल,तरुण भोला आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment