✍️विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
लॉकडाउन दौरान शराब-तस्करी को मद्देनजर रखते हुए नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह के दिशा निर्देशानुसार वाहन-चेकिंग व संदिग्ध-अवस्था दौरान सख्त कार्यवाही के निर्देश के चलते एसएचओ जगतार सिंह की अगुवाई में पुलिस-स्टाफ द्वारा निरंतर गश्त जारी है दोपहर एक बजे के करीब गंदा-नाला झाड़ौदा कंला के गंदा नाला पर दो रिक्शा चालक भारी-मात्रा में खीरे लाद कर मुंडका की तरफ जा रहे थे तभी वहां गश्त कर रहे एसआई सुंदर व सिपाही ऋषिपाल ने उनकी संदिग्ध-गतिविधियों के चलते जैसे ही उनको रुकने का इशारा किया दोनों रूकने की बजाय रिक्शे को तेज गति से दौडाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे,पुलिस ने मुस्तैदी-पूर्वक पीछा करते हुए दोनों को दबोच लिया,मौके पर तलाशी दौरान दोनों के रिक्शा जिनमें खीरे भरे हुए थे,शक के आधार पर जैसे ही रिक्शे को खाली करवाया गया तो खीरों के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब के 440 बोतलें छुपा रखी थी,जिसमें 110 जिसमें डबल ब्लू डीलक्स-व्हिस्की 230 एपिसोड क्लासिक व्हिस्की जिसमें 144 रायल-ग्रीन ब्लू व्हिस्की,कुल मिलाकर 1904 आध-पव्वे जिन पर यूपी-राज्य का लेबल लगा हुआ था,अवैध-शराब बरामद होते ही पुलिस ने दोनो-रिक्शा को जब्त करके आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया । द्वारका डीसीपी अंटो अलफोंस अनुसार पकड़े गए दोनो आरोपियों में से एक का नाम सैनिदुल इस्लाम उम्र (21) दूसरा सेहनुल इस्लाम उम्र (25) दोनों एक ही प्लॉट में रहते हैं व बाबा हरिदास कॉलोनी मुंडका निवासी है । पुलिस-कड़ी पूछताछ दौरान दोनो ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया,वह मुण्डका के रहने वाले और मुन्ना नाम के तस्कर के लिए शराब-सप्लाई का काम करते आ रहे थे,जिसके बदले में उनको पैसे मिलते थे,यह हरियाणा से सस्ते दामो पर शराब लाकर पश्चिमी-दिल्ली के इलाको मे अवैध-शराब की सप्लाई करते थे,बाबा हरिदास नगर पुलिस दिल्ली आबकारी एक्ट यू /एस 33/38 58 और लॉकडाउन नियमों की उल्लंघना 188 तहत मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है ।
0 comments:
Post a Comment