सोनीपत की मंडियों व खरीद केंद्रों में 310621 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
-खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 66869 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 124995 मीट्रिक टन, एचडब्लूसी द्वारा 36940 मीट्रिक टन व एफसीआई द्वारा 81817 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद -
सोनीपत -अरुण चौधरी ।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आवक व खरीद तेज हो गई है। सोमवार देर सांय तक जिला की विभिन्न 44 मंडियों व खरीद केंद्रों में 310621 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इस गेहूं को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे 310621 मीट्रिक टन गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 66869 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 124995 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 36940 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा 81817 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में दतौली खरीद केन्द्र पर 4561 मीट्रिक टन, बरौदा खरीद केन्द्र पर 5328 मीट्रिक टन, भैंसवाल खरीद केन्द्र पर 5627 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केंद्र पर 1766 मीट्रिक टन, बीसवां मील खरीद केंद्र पर 7042 मीट्रिक टन, व्यायामशाला रिढाउ खरीद केन्द्र पर 1357 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र पर 7397 मीट्रिक टन, वीटी फाईन फूड लड़सौली खरीद केंद्र पर 2407 मीट्रिक टन, गन्नौर मंडी में 19472 मीट्रिक टन, शिव राईस मिल गोहाना खरीद केंद्र पर 10272 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम महमूदपुर में 6334 मीट्रिक टन, राजकीय कालेज बडौता में 7001 मीट्रिक टन, गोहाना मंडी में 52335 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम किलोहड़द खरीद केंद्र पर 4801 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम सरगथल खरीद केन्द्र पर 2739 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केंद्र पर 4129 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम मदीना खरीद केन्द्र पर 8091 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम कथूरा खरीद केंद्र पर 6719 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केंद्र पर 3427 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम खानपुर खरीद केंद्र पर 3728 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केंद्र पर 3359 मीट्रिक टन गेंहू की आवक हुुई।
इसी प्रकार खरखौदा मंडी में 34004 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम पिनाना खरीद केंद्र पर 2150 मीट्रिक टन, मोहाना खरीद केंद्र पर 15336 मीट्रिक टन, मुडलाना खरीद केंद्र पर 4535 मीट्रिक टन, एजुकेशन सिटी राई खरीद केंद्र पर 6957 मीट्रिक टन, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाखौली खरीद केंद्र पर 4057 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम औरंगाबाद खरीद केंद्र पर 1242 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम खेवड़ा खरीद केंद्र पर 3932 मीट्रिक टन, राजकीय कन्या कालेज मुरथल खरीद केंद्र पर 1937 मीट्रिक टन, नाहरा खरीद केंद्र पर 3600 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केंद्र पर 18423 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम पुरखास खरीद केंद्र पर 2688 मीट्रिक टन, पुरखास खरीद केंद्र पर 4446 मीट्रिक टन, खेल स्टेडियम मोई हुड्डïा खरीद केंद्र पर 3781 मीट्रिक टन, रुखी खरीद केंद्र पर 11207 मीट्रिक टन, सनपेड़ा खरीद केंद्र पर 9643 मीट्रिक टन और सोनीपत मंडी में 14791 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उपायुक्त ने बताया कि गेहूं की खरीद 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है।
इस दौरान उपायुक्त डा० अंशज सिंह सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह मंडियों में आते समय सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोते रहें। अगर किसी को तेज बुखार, खांसी, जुकाम व गला खराब है तो वह तुरंत अपने नजदीकी सिविल अस्पताल में अपनी जांच अवश्य करवाएं।
0 comments:
Post a Comment