कौशांबी -तबजील अहमद ।
कौशांबी ज़िले में मंगलवार को देर शाम खूनी संघर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दबंग एक परिवार को लाठी-डंडों से पीट रहे है। मार-पीट में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।
मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव की बताई जा रही है।जहाँ अहमदपुर पावन गांव में नाली का विवाद कई दिनों से चल रहा है। मंगलवार को इसी बात को लेकर भोला से दबंगो की कहासुनी हो गयी। आरोप है कि दबंग शायमल दास अपने कई साथियों के साथ भोला के घर पर लाठी-डंडों से लैस हो कर पहुचा, और भोला व उसके परिवार के सदस्यों को पीटने लगा। बीच-बचाव करने पहुचे पड़ोसी संतोष आदि को भी लाठी-डंडों से पीटा। घटना में भोला की 60 वर्षीय पत्नी त्रिशूला देवी समेत दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे भोला की पत्नी त्रिशूला देवी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। त्रिशूला देवी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुरामुफ्ती पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस इसे बच्चों के बीच हुआ विवाद बता रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक अहमदपुर पावन में बच्चों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment