बागपत - वीरेंद्र तोमर ।
जनपद बागपत मे जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक एवं जिला स्तरीय सलाहकार बैठक आयोजित की उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि बैंकों में कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में किए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि फाइलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए अनावश्यक रूप से कोई भी फाइल ना रोकी जाए जिससे कि ग्राहक को अनावश्यक बैंक के चक्कर लगा ने पड़े । जिलाधिकारी ने कहा कुशल व अर्धकुशल लोगों को सकारात्मक सोच के साथ लोन दिया जाए और सभी बैंक के अधिकारी कर्मचारियों का सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेंगे तो अच्छा कार्य प्रतीत होगा अनावश्यक किसी भी व्यक्ति के अपने कार्यालय में चक्कर लगवा ना बहुत ही मानवीयता के खिलाफ है।
जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि जिन बैंकों में अधिकारी कर्मचारी बाहर से आ जा रहे हैं इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए आप लोग लॉकडाउन का अनुपालन करें और अपने क्षेत्र में ही प्रवास करें आज का समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इसलिए अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और मास्क व गिल्प्स का उपयोग कार्य करते समय अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात रेश्यो में पीएनबी, एसबीआई ,इलाहाबाद बैंक, यस बैंक एक्सिस बैंक का कम रेशिया होने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके उच्च अधिकारियों को लिखने के भी कड़े निर्देश दिए और कहा कि अपने कार्य में सुधार किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल ,लीड बैंक मैनेजर प्रदीप , विनय कुमार जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अजय कुमार जीएमडीसी हिमांशु गंगवार सहित आदि बैंकर्स उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment