मेरठ - संवाददाता।
लॉक डाउन के चलते पूरे देश में ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही रहकर मनाया । अबकी बार ईद पर कोई चहल - पहल देखने को नहीं मिली क्योंकि कोरोना वायरस विश्व महामारी के चलते सभी धर्मों के लोग अपने घरों में रह रहे है ।
ईद के इस मौके पर वरिष्ठ सपा नैत्री नेहा गौड ने कुछ फल खरीदकर मोहल्लों में जाकर लॉक डाउन का पूर्ण अनुपालन करते हुये गरीब व जरुरतमंद बच्चो मे वितरित करके ईद की खुशियां मनाई । नेहा गौड ने कहा कि लॉकडाउन के चलते ईद का त्योहार आया है जिसमे गरीब व दिहाडीदार मजदूरो को खाने के लाले पडे हैै ऐसे मे त्योहार पर बच्चों को कपडे व अन्य जरूरी कहा से लायेेंगे ।
जो मुझसेे बन पड रहा हैंं वो कर रही हूँ ।साथ ही मै लगातार जनहित के कार्यो मे हमेशा लगी रहूंगी । क्योंकि लोग कोरोना वायरस जैसी विश्व महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन कर रहे है । इतने बड़े धार्मिक त्योहार ईद को भी अपने घरों में ही रहकर मनाने की मिशाल पेश की है ।



0 comments:
Post a Comment