लुधियाना - काजल खोसला ।
लोहारा कॉलोनी मेें पंजाब सरकार द्वारा भेजा हुआ राशन जो कि अंकित बंसल जी के जरिये इन परिवारों को राशन सेवा दी गई और काजल खोसला, चरंजीव खोसला, नितिका खोसला ने वो राशन गरीब परिवारों में बांटा। उन परिवारों ने पंजाब सरकार का बहुत धन्यवाद किया जिनके कारण उनके घर में चूल्हा जला। काजल खोसला जी ने कहा कि वो पंजाब सरकार और अंकित बंसल जी का बहुत धन्यवाद करती है जो इस मुश्किल घड़ी में इन परिवारों की सहायता के लिए आगे आये।
0 comments:
Post a Comment