कौशांबी - तबजील अहमद ।
यूपी के कौशांबी में पिपरी पुलिस ने कोरोना काल मे एक हिस्ट्रीशीटर को सुबह लगभग 7:45 बजे मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस को आता देख बदमाश ने फायरिंग किया था। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश के दाहिने पैर में गोली मार दी। जिससे वह भागने में नाकामयाब हो गया था। उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस मिला। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बदमाश के खिलाफ कई थाने गंम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पांच दिन पहले बदमाश ने इलाके के एक ग्राहक सेवा केंद्र से एक रोजेदार का अपहरण कर मारपीट किया था। पिपरी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग किया था। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी थी।
0 comments:
Post a Comment