बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
जनपद बागपत में अचानक आये तेज आंधी-तूफान ने जहा आम जन जीवन को एक बारगी अस्त व्यस्त कर दिया वही बागपत में एक बुजुर्ग जान भी ले ली ।
दरअसल बागपत में आज अचानक आये तेज आंधी तूफान ने दिन में ही अंधेरा कर दिया बागपत के बिज़वाड़ा गांव में 85 वर्षीय बुजुर्ग चमन सिंह अपने घर के साथ बने तीन के शैड में लेटे हुए थे तेज़ तूफान के चलते घर के नज़दीक खड़ा पुराना नीम का पेड टीन की शैड पर गिर गया जिस से टीन शेड में लेटे बुजुर्ग चमन सिंह टीन और पेड के नीचे दब गए पेड़ टूटने की आवाज़ पर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और पेड को काट कर बुजुर्ग चमन सिंह को निकाला जा सका लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी ।
0 comments:
Post a Comment