कौशांबी - तबजील अहमद ।
जनपद कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के रोड किनारे भैंस चराते शिवदानी 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय साहबदीन को प्रयागराज की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित बोलेरो ने शिवदानी को मारी टक्कर औऱ बोलोरो खेत में जा गिरी इस में शिव दानी की मौके पर मौत हो गई जबकि बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तीनों को मूरतगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर फतेहपुर जिला के जनपद के अंजनी कबीर निवासी इसरार उल हक पुत्र इसरार उल हक की मौत हो गई जबकि दो अन्य परवेज अख्तर पुत्र मनसूर अली और मिताली अली पुत्र मनसूर अली जिनको इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया।
0 comments:
Post a Comment