मूरतगंज /कौशांबी - अब्दुल कादिर ।
कौशांबी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत मूरतगंज मैं आज तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी में काफी राहत महसूस हो रही है लगभग 5:30 पर बहुत तेज आंधी आई उसके बाद मौसम में बदलाव हुआ और फिर बारिश हुई गर्मी के मौसम को देखते हुए लगभग टेंपरेचर था 42° था बारिश के बाद कुछ टेंपरेचर में बदलाव आया 34°और लोगों को गर्मियों में राहत महसूस हुई और बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलना शुरू हुई ।


0 comments:
Post a Comment