मेरठ - संवाददाताा ।
जनपद मेरठ मे समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ सामाजिक सेविका नेहा गौड़ गरीब व जरुरतमंद लोगो को खाना व राशन देने के साथ - साथ गायो पर भी बहुत ध्यान दे रही है । जो गाय भूखी प्यासी सडको पर घूमती रहती है जिन पर किसी का कोई ध्यान नही जाता कि वह भूखी है या नहीं ऐसे में नेहा गौड़ सड़कों पर खुद जाकर गायों को चारा, रोटी व केले इत्यादि खिलाकर धार्मिक व पुण्य का काम कर रही है ।
क्योंकि कोरोना वायरस विश्व महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा है लोग अपने घरों में ही कैद है वे सिर्फ अपने खाने पीने के बारे में ही ध्यान दें रहे हैं गायो पर कोई ध्यान देता दिखाई नहीं पड़ा ।
हाल ही मे कुछ अज्ञात व्यक्ति एक गाय को रस्सी से जबरदस्ती बांधकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे तो किसी कारणवश मौके पर सपा नेत्री नेहा गौड़ वहां पहुंच गयी है तो गाय पर हो रही बर्बरता को देखते ही उनसे पूछती है कि कहा लेकर जा रहे हो तो बोलते कि घर लेकर जा रहे इसको चारा खिलायेंगे लेकिन जिस बर्बरता से गायो को ले जाने कि कौशश वे कर रहे थे तो नेहा को संदेह हुआ तो उन अज्ञात व्यक्तियो से पूछा कि आप कहां से आये है ओर इस गाय को कहा ले जाने की कौशिश कर रहे हो तो वे नेहा को डराने की कौशिश करने लगे ओर कहने लगे कि आप हमे जानते नही हो कि हम क्या कर सकते है तो नेहा ने आस-पास के लोग इकठ्ठे कर बताना शुरु कर दिया कि ये गाय को जबरदस्ती से कही ले जा रहे है जैसे ही नेहा ने पुलिस को सूचना करने की बात कही तो वो वहा फरार हो गये तब जाकर गाय की जान बच सकी । नेहा ने गाय को चारा खिलाया ।
नेहा गौड़ ने मीडिया समक्ष कहा कि गाय हमारी माता है मै उन पर हो रहे अत्याचार ओर बर्बरता को नहीं देख सकती उसकी रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती हूँ । साथ ही मैं समस्त समाज के लोगों से अपील करती हूं कि आप सभी लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने मोहल्लो-गलियों मे आसपास जहां भी गाय दिखे तो उसे खाने के लिए जरूर कुछ दे ।
0 comments:
Post a Comment