बागपत - वीरेंद्र तोमर ।
जनपद बागपत मे सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की पुत्री सुश्री चारू प्रज्ञा भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के सौजन्य से प्राप्त 15पीपी किट को आज जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन को कोरोना वैश्विक महामारी कोविड़ -19 में जो डॉक्टर कोरोना बैरियर्स के रूप में सेबा योगदान दे रहे हैं उनको लिये पीपी किट उपलब्ध कराई। बीजेपी प्रवक्ता चारू प्रज्ञा ने 100 हैंड सैनिटाइजर 600 मास्क, 300 फेस शिल्ड आदि
बचाव हेतु प्रोडक्ट तहसीलों के लिए प्रदान किए । जिसको जिलाधिकारी ने तत्काल तीनों तहसीलों में समानुपात में सामग्री उपलब्ध करा दी ।



0 comments:
Post a Comment