बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
छुट्टा जानवरो से अपनी फसल बचाने के लिए किसान तरह तरह के जतन करते है कभी रातों को पशुओं को इधर से उधर हांकते रहते है कभी तारो की बाढ़ से अपने खेतों की फसल को महफ़ूज़ करते है लेकिन कभी कभी कोई किसान कुछ ऐसी अमानवीय गलती कर देता है जो खेतो में पेट भरने के लिए घूम रहे बेजुबान जानवरो के लिये मौत का सबब बन जाती है ।
आपको बता दे उत्तर प्रदेश के बागपत में एक किसान द्वारा खेत मे करंट छोड़े जाने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत गई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मामला कोतवाली बडौत के पास का बताया जा रहा हैं। जहाँ पर पुष्पेंद्र नाम के किसान ने अपने खेत मे बीती रात करंट छोड़ दिया। करंट छोड़े जाने से तीन गोवंशों की दर्दनाक मौत गई। आस पास के लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई हैं। वही हिन्दू संगठन के लोगो ने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए किसान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।
0 comments:
Post a Comment