जनपद कौशाम्बी के थाना करारी में हल्का सिपाही के रूप में कार्यरत सिपाही योगेश सिंह उर्फ योगी की आशिक़ मिजाज़ी थाना क्षेत्र में चर्चाओं में है।
योगेश की चर्चा पुलिसिंग में नहीं बल्कि वर्दी को दागदार करने वाली मजनूं गिरी और अश्लीलता के शब्दों से है।
सिपाही योगेश के इन कारनामों की सच्चाई तब सामने आई जब एक महिला ने योगेश के खिलाफ थाना, सीओ और कप्तान के पास सिपाही की अभद्रता के सम्बंध में लिखित शिकायत दी।
शिकायत मे बरलहा की महिमा सरिता देवी ने बताया कि शाम के समय वह अपने द्वार पर बैठी थी तभी हल्का सिपाही योगेश और राजकिशोर उसे देखकर रूक जाते हैं।
गाड़ी से उतरते ही योगेश महिला से अश्लील बातें करने लगा।
सरिता देवी ने बताया कि उसने पानी मांगा तो महिला ने बच्चे से पानी मंगवाया जिससे योगेश ने अपशब्द के साथ कहा कि मुझे तेरे हांथ से पानी चाहिए।
इसके बाद सिपाही योगेश ने महिला से बच्चों के बारे पूछते हुवे कहा , तू ग्यारह बच्चे पैदा कर, जिसपर महिला ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कौन परवरिश करेगा तो सिपाही ने कहा, मैं तुम्हारे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी लूंगा।
सरिता देवी ने इन बातों का विरोध किया तो अपशब्दो के साथ कहने लगा कि साथ मे लठ नहीं लाया वरना तुझे अभी ही सबक सिखाता।
सरिता के घर मे उस वक्त कोई भी पुरूष नहीं था उसकी देवरानी जब यह मन्जर देखकर विरोध करने लगी तो उस महिला को भी कहा गया कि तुम जैसी महिलाओं की थाने में खूब ख़ातिर होती है , मौका मिले तो आ जाना।
सरिता देवी ने करारी एसओ, सीओ मंझनपुर को शिकायती पत्र लिखकर दिया है जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस मामले पर सीओ यह कहकर पीछा छुड़ा रहे कि कोरोना तक कप्तान साहब ने हमे किसी मुद्दे पर बोलने पर रोका है।
0 comments:
Post a Comment