बागपत - सलीम खान ।
तेज आए तो आंधी तूफान में जनपद बागपत के थाना बिनौली के अंतर्गत गांव बडावद मैं एक विकलांग व्यक्ति की मौत पेड़ के नीचे दबकर हो गई । मरने वाला व्यक्ति का नाम रामवीर पुत्र बाला जो जन्म से विकलांग था । रामवीर अपनी विकलांग साइकिल पर पेड के पास था । उसे क्या मालूम था कि उसकी मौत उसकी ओर तेजी से चली आ रही है । अचानक तेज आंधी तूफान आ गया जिसके कारण ल उसके ऊपर पेड गिर गया । जिससे उसकी पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई । जिसके कारण घर में कोहराम मचा हुआ है ।
0 comments:
Post a Comment