✍️ दिल्ली -अनीता गुलेरिया विशेष संवाददाता ।
संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉक डाउन,जिसमें लगातार लोगों को बीमारी के प्रति सजग व सतर्क रहते हुए घर के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है । कोरोना विश्व-युद्ध स्तरीय लड़ाई को जीतने के लिए हमारे कोरोना योद्धा,जिसमें देश की पुलिस और डॉक्टर खासतौर पर अपनी जान को जोखिम में डालकर इस मुहिम का (अटूट) हिस्सा बने हुए हैं,आज दिल्ली के (एम्स)अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान-संस्थान में दिल्ली-पुलिस जवानों द्वारा बाइक रैली के जरिए (एम्स)अस्पताल के चारों तरफ प्रक्रिया करते हुए,इस निस्वार्थ-भाव से की जा रही सेवा को सम्मान देने हेतु बाइक-रैली निकाली गई । एम्स-डॉक्टरों ने इस रैली का तहेदिल दिल से आभार-व्यक्त करते हुए कहा, सबसे बड़े कोरोना-योद्धा आप लोग हैं,जो इस महामारी जैसे मुश्किल-दौर में हर तरह से
कानूनी व समाजिक-परिस्थितियों को नियंत्रण में किए हुए है,बहुत ही काबिले तारीफ है,इस तरह दोनों कोरोना-योद्धाओ का एकदुसरे के प्रति आपसी-सम्मान देखने लायक था ।



0 comments:
Post a Comment