कशिश सिंंह ( राखी )
वरिष्ठ समाजसेविका व कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा कशिश सिंह ( राखी ) पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते कोरोना विश्व महामारी से जंग में लगातार गरीबों व जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है ।
बाराबंकी -संवाददाता ।
कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी अपने - अपने क्षेत्रों में गरीब दिहाडीदार मजदूरों व असहायो के लिए खाने का राशन दे रहे है एवं कई इलाकों में खाना बनाकर भी दिया जा रहा है जिसमें पूरी, चावल, सब्जी व रोटी इत्यादि का प्रबंध करके जनहितार्थ मे लोगों को वितरण किया जा रहा है ।
कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षता कशिश सिंह ( राखी ) के अथक प्रयास से जगह जगह पर जरूरतमंदों को राशन व खाना बांटा जा रहा है । गरीबो व जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, तेल, दाल, चावल, आटा व हरी सब्जी इत्यादि दे रहे है । संस्था कि कुछ जांबाज पदाधिकारी महिलाएं अपने ही घरों में सिलाई मशीन से मास्क बनाकर लोगों को बांट रही है ।
कशिश सिंह ( राखी ) के अनुसार - हम लॉक डाउन के पूर्ण अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर कार्य कर रहे हैं साथ ही हम लोगों को सतर्क व जागरुक कर रहे है कि वे अपने घरों में ही रहे घर से बाहर न निकले । मुंह पर मास्क लगाकर रखें किसी से हाथ ना मिलाएं दूर से ही नमस्ते करें । तभी कोरोनावायरस विश्व महामारी से बचा जा सकता है ।
कशिश सिंह राखी ने कहा कि हम अपनी संस्था कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से हमेशा गरीबों, वृद्धों, महिलाओं, बच्चों, असहायो व विकलांगों आदि के लिये विकास व जनहित के कार्य करते रहेंगे
।
वरिष्ठ समाजसेविका व कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा कशिश सिंह ( राखी ) पूरे देश मे लॉकडाउन के चलते कोरोना विश्व महामारी से जंग में लगातार गरीबों व जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है ।
बाराबंकी -संवाददाता ।
कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन के पदाधिकारी अपने - अपने क्षेत्रों में गरीब दिहाडीदार मजदूरों व असहायो के लिए खाने का राशन दे रहे है एवं कई इलाकों में खाना बनाकर भी दिया जा रहा है जिसमें पूरी, चावल, सब्जी व रोटी इत्यादि का प्रबंध करके जनहितार्थ मे लोगों को वितरण किया जा रहा है ।
कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षता कशिश सिंह ( राखी ) के अथक प्रयास से जगह जगह पर जरूरतमंदों को राशन व खाना बांटा जा रहा है । गरीबो व जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, तेल, दाल, चावल, आटा व हरी सब्जी इत्यादि दे रहे है । संस्था कि कुछ जांबाज पदाधिकारी महिलाएं अपने ही घरों में सिलाई मशीन से मास्क बनाकर लोगों को बांट रही है ।
कशिश सिंह ( राखी ) के अनुसार - हम लॉक डाउन के पूर्ण अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर कार्य कर रहे हैं साथ ही हम लोगों को सतर्क व जागरुक कर रहे है कि वे अपने घरों में ही रहे घर से बाहर न निकले । मुंह पर मास्क लगाकर रखें किसी से हाथ ना मिलाएं दूर से ही नमस्ते करें । तभी कोरोनावायरस विश्व महामारी से बचा जा सकता है ।
कशिश सिंह राखी ने कहा कि हम अपनी संस्था कशिश नारी शक्ति फाउंडेशन की ओर से हमेशा गरीबों, वृद्धों, महिलाओं, बच्चों, असहायो व विकलांगों आदि के लिये विकास व जनहित के कार्य करते रहेंगे
।
धन्य है सभी सह्रदयी सेवाभावी समाज-सेवको..!
ReplyDeleteसाथ में 'कशिश नारी-शक्ति संगठन' के मान. अध्यक्षा कशिश सिंह जी के अद्दभूत नेतृत्व भी सराहनीय है..!
बहुत ही सराहनीय कार्य जय हो नारी शक्ति की
ReplyDelete