कानपुर - सवांददाता ।
जहाँ एक ओर कोरोना जैसी महामारी अपने पैर पसार रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन, डॉक्टर्स तथा समाज सेवी भी डंटे हुए है।
ऐसे ही नेक कार्य का बेहतरीन उदाहरण प्रतीक श्रीवास्तव जो कानपुर (उ,प्र)निवासी है। हर दिन 15 से 16 घंटे लोगों के बीच जाकर जरूरतमंद लोगों को अपनी टीम के सहयोग से खाना पहुंचा रहे है।खाना देते समय इनका ध्यान उन बच्चो पर गया जो 6 माह से कम उम्र के है और खाना नही खा सकते।ऐसे बच्चो के लिए घर घर दूध पहुंचाने का जिम्मा लिया तथा लोगो को जागरूक कर बताया कि कैसे इस बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है।समाज के युवकों को प्रेरणा लेकर आगे समाज कार्य के लिए अग्रसर होने चाहिए ।
जहाँ एक ओर कोरोना जैसी महामारी अपने पैर पसार रही है वहीं दूसरी ओर प्रशासन, डॉक्टर्स तथा समाज सेवी भी डंटे हुए है।
ऐसे ही नेक कार्य का बेहतरीन उदाहरण प्रतीक श्रीवास्तव जो कानपुर (उ,प्र)निवासी है। हर दिन 15 से 16 घंटे लोगों के बीच जाकर जरूरतमंद लोगों को अपनी टीम के सहयोग से खाना पहुंचा रहे है।खाना देते समय इनका ध्यान उन बच्चो पर गया जो 6 माह से कम उम्र के है और खाना नही खा सकते।ऐसे बच्चो के लिए घर घर दूध पहुंचाने का जिम्मा लिया तथा लोगो को जागरूक कर बताया कि कैसे इस बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है।समाज के युवकों को प्रेरणा लेकर आगे समाज कार्य के लिए अग्रसर होने चाहिए ।



Really appreciable. And hatyh off to mr. Prateek ji..
ReplyDeleteHats off
DeleteHatts of you prateek sir.you doing great n nobel work...Proud of u
ReplyDelete