पचमढ़ी / होशंगाबाद - सिकंदर खान ।
मध्य प्रदेश के एकमात्र स्टेशन पचमढ़ी पर्यटन चालू वन विभाग द्वारा की गई गाड़ी सैनिटाइजर हैंड सैनिटाइजर एवं टेंपरेचर चेक करने की सुविधा मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी देश में प्रसिद्ध है अतः इसके चालू होते ही अलग-अलग जगह से लोग आना चालू हो जाएंगे पचमढ़ी में पर्यटन चालू होने को लेकर वन विभाग एवं नगर में इस व्यापार से जुड़े लोगों को सावधानी बरतनी होगी पचमढ़ी में प्राचीन समय से लगाता हुआ नागद्वारी मेला पूर्णा महामारी के चलते नहीं लग रहा जिससे नगर के लोगों में सुकून है क्योंकि नागद्वारी मेला महाराष्ट्र के लोगों का होता है जिस प्रकार महाराष्ट्र में करो ना की स्थिति बहुत गंभीर है पचमढ़ी में नागद्वारी मेला पूर्ण रूप से कैंसिल कर दिया गया है वन विभाग द्वारा आज कोरोना के चलते सुचारू रूप से व्यवस्थाएं की गई जिसमें टायरों के सैनिटाइजर के लिए एक चेंबर बनाकर उसमें से गाड़ी को गुजारा जा रहा है पचमढ़ी में पर्यटन के शुरू होने से होटल व्यवसाई एवं टैक्सी मालिक सभी अपने अपनी सुरक्षा की तैयारी में लग गए हैं ।
0 comments:
Post a Comment