दिल्ली - नीतू सिंह ।
दिल्ली मे विश्व पर्यावरण के अवसर पर बीन स्टार की अध्यक्षा संगीता तलवार ने पौधे रोपण किये साथ ही कोरोना के चलते मास्क भी लोगो मे वितरित किये है संगीता तलवार बीजेपी मे महिला मोर्चा उपाध्यक्षा एवं मीडिया प्रभारी भी है । यूपी के सीएम आदित्य योगी के जन्मदिवस व नव निर्वाचित दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मान्निय आदेश गुप्ता के होने पर ख़ुशियों मे साथियों के साथ मिलकर वृक्ष लगाये और साथ ही कहा कि हम सबको एक पेड अवश्य लगाना चाहिये । इस पावन अवसर पर बच्चों, असहाय व जरुरतमंद लोगों को कचोड़ीआलू , फ़्रूटी , सेनिटाइज़र एवं घर के बने मास्क आदि वितरण किए । संगीता तलवार का कहना कि आदेश गुप्ता की प्रेरणा से ये सब किया क्योंकि उन्होंने कहा है की बोर्ड लगाने में पैसा व्यर्थ ना करे ग़रीबों की सहायता करे।
0 comments:
Post a Comment