बागपत -वीरेंद्र तोमर ।
सर्विसलांस टीम सक्रिय होकर करती रहे कार्य -
कामगार प्रवासी ना रहे बेरोजगार -
निर्माण कार्य और पेंशन की भी की समीक्षााा -
मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ श्रीमती अनीता सी मेश्राम जी कलेक्ट्रेट सभागार बागपत में कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए मंडलायुक्त ने कहा कि सर्विस लिस्ट इन एक्टिव मोड में कार्य करें ।
कांटेक्ट ट्रेसिंग अच्छे से होनी चाहिए कोई भी छुटे नहीं उन्होंने सैनिटाइजर करने के भी निर्देश दिए ।उन्होंने कहा मच्छरों का भी प्रकोप नहीं बढ़ना चाहिए ।कंटेंटमेंट जोन में सर्विस लायंस टीम निगरानी समिति अच्छे से कार्य करें स्क्रीनिंग चलती रहे और कोरोना बचाब के लिए भी जागरूक करते रहे हैं ।
आयुक्त ने रोजगार समिति को निर्देश दिए कि जो प्रवासी ,कामगार हैं जो कार्य करना चाहते हैं इच्छुक कामगारों को मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जाए कोई भी बेरोजगार नहीं रहना चाहिए जिससे कार्य करने की इच्छा उसे कार्य दिया जाए ।निर्माण कार्य को भी चलाने के निर्देश दिए उन्होंने आश्रय स्थल, पेंशन आदि की भी समीक्षा की उन्होंने कहा जनपद में जो पैसा है उनके खाते में पेंशन पहुंच जानी चाहिए उन्होंने कहा सभी सरकारी योजनाएं जो चल रही है इनका ध्यान में रखते हुए जनता तक पहुंचाएं और कार्य करें अपने आप को बचाते हुए और जनता को बचाते हुए कार्य करें।
इस अवसर पर जिला अधिकारी, शकुन्तला गौतम, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल ,अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन ,स्टेट नोडल अफसर डॉ जितेंद्र वर्मा सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।





0 comments:
Post a Comment