लुधियाना - काजल खोसला ।
विसलब्लोअर वह व्यक्ति होता है जो प्रशासन को आने वाले समय में जो दिक्कतें हैं या मुश्किलें हैं उनके बारे में पहले से ही जागरूक करवा देता है एडवोकेट पवन शर्मा विसलब्लोअर राजू शर्मा के नाम से लुधियाना में प्रसिद्ध है और लोगों को उनके कर्तव्यों के साथ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करवाते हैं विसलब्लोअर राजू शर्मा अक्सर उन मुद्दों को उजागर करते हैं जो दबे हुए हैं और उनका समाज और प्रशासन के सामने आना बहुत जरूरी है उसे तो राजू शर्मा ने जिन मुद्दों को लुधियाना में उठाया है ज्यादातर उन को हल करने में सफलता हासिल की है पेशे से वकील होने के साथ एक्टिंग के शौकीन विसलब्लोअर राजू शर्मा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कोई न कोई संदेश देते रहते हैं और काफी लोगों फॉलो भी करते हैं बहुत ही कम समय में लुधियाना में प्रसिद्धि प्राप्त की है और काफी संघर्ष करने के पश्चात एक अच्छा सा मुकाम समाज में बना लिया है युवा पीढ़ी विश्व राजू शर्मा को बहुत पसंद करती है राजू शर्मा के साथ जुड़े हुए हैं l पिछले कुछ महीनों से राजू शर्मा ने लुधियाना की टूटी हुई सड़कों के विरुद्ध मोर्चा खोला हुआ है जिनके बारे में संवाददाता काजल खोसला से बातचीत करते हुए विसलब्लोअर राजू शर्मा ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार हर एक नागरिक को अच्छी और सुरक्षित सड़कों का अधिकार है और जो लोग नियमों की पुलंग ना करते हुए खस्ता हालत वाली और जल्दी टूट जाने वाली सड़कें बनाते हैं वह समाज के दोषी हैं और अगर जुर्म करना पाप है तो जुर्म सहना भी पाप है लोगों को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment