बागपत - वीरेंद्र तोमर ।
मनरेगा में इच्छुक व्यक्ति को मिलेगा कार्य -
1274 लोगों ने मनरेगा में मांगा काम प्रशासन ने 1268 लोगों को कराया काम उपलब्ध ।
बागपत जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने अपने कलेक्टर कार्यालय कक्ष में मनरेगा योजना अंतर्गत कन्वर्जनसन की कार्यदाई संस्थाओं के साथ आवश्यक बैठक की और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि 15 जून से स्वीकृत आगणन की आईडी क्रिएट कर कार्य कराए जाएं 208 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष दुगना कार्य करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा के अंतर्गत किसी भी तरह का ग्राम पंचायत स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए इच्छुक व्यक्ति को मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिया जाए किसी के साथ काम के लिए भेदभाव न किया जाए ।प्रधान अपने मनमाने या रोजगार सेवक अपने चहेतों को काम ना दें जो व्यक्ति कार्य करने का इच्छुक है उसे कार्य अवश्य दें अगर इसमें के प्रधान की शीतलता पाई जाती है तो उनके प्रति कड़ी कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा मनरेगा के अंतर्गत जो भी इच्छुक व्यक्ति कार्य करना चाहता है वह अपने खंड विकास अधिकारी से संपर्क करे। और मनरेगा कंट्रोल रूम के0121 2220480पर सूचना करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल जिला पंचायती राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment