यमुनानगर - संवाददाता ।
सेवा भारती व आरोग्य भारती जिला जगाघरी द्वारा कोरोना वायरस से लडा़ई में व्यक्ति की शारिरिक इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार डॉ ऋषिराज वशिष्ठ की देखरेख में तैयार काढे का निशुल्क वितरण 10117 लोगो में किया गया है, जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एडवोकेट मुकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेवा भारती के समर्पित कार्यकर्ता पिछले 15 दिनों से समाज मे लोगों के बीच जाकर निशुल्क काढे़ का वितरण कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अब तक जगाधरी, प्रतापनगर, छछरौली , सढौरा,बिलासपुर ,खदरी, सरस्वती नगर आदि के कुल 16 स्थानों पर 10117 लोगों को दो दिन का निशुल्क काढ़ा वितरित किया गया जिससे लोगों की कोरोना वायरस से लडा़ई में शरीर इमयूनिटी पावर बढ़ सके,अध्ययन डॉ ऋषिराज वशिष्ठ ने बताया कि इस काढे को तैयार करने में 16 से 18 घंटे लगते हैं जिससे केवल 600 से 700 लोगों के लिए ही यह काढ़ा प्रतिदिन तैयार हो पाता है उन्होंने बताया काढे को तैयार करने में पैकिंग करने में एवं वितरण करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेहनती कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं काढे के वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाता है,उन्होने कहा कि लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए निशुल्क काढ़े का प्रयोग अवश्य करे,उन्होंने बताया कि अब लोग फोन के माध्यम से जींद,हिसार,अम्बाला, भिवानी ,पंचकूला आदि जगहों से सम्पर्क करके निशुल्क काढ़े की मांग कर रहे है,उन लोगों तक भी काढ़ा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है,उन्होंने कहा कि स्वयं कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने काढे का सेवन किया व इस प्रकार बांटे जा रहे निशुल्क काढ़ा वितरण कार्य की प्रशंसा की,राष्ट्र सेवा में संघ के विभिन्न संगठन सदा आग्रणीय भूमिका निभाते है व देश सेवा को सर्वोपरि मानते है,हम निशुल्क काढ़े का ज्यादा से ज्यादा करेंगें
इस अवसर पर जिला संघचालक एडवोकेट मुकेश गर्ग,डॉ पुष्कर दत्त वशिष्ठ प्रोफेसर देवी लाल आयुर्वैदिक कॉलेज, अधिवक्ता भूपेंद्र जिला अध्यक्ष सेवा भारती , अजय ,विजय,
,रजनीप्रकाश वशिष्ठ,त्रिशू ,राहुल ,नवीन अग्रवाल ,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment