गाजियाबाद -संवाददाता ।
पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद और डॉक्टर सुमित गर्ग के तत्वावधान में कोरोना महामारी से निपटने और शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक की आर्सेनिक एल्बम थर्टी दवा का वितरण किया । होम्योपैथिक की या अभी तक इस होम्योपैथिक दवा को गाज़ियाबाद प्रशासन पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधुपंचशील गोविंद पुरम हापुड़ पिलखुवा आदि क्षेत्रों में लगभग 10, हज़ार से अधिक लोगों को वितरण किया जा चुका है इस दवा को खाने से लैंम्फोसाइट को बढ़ाने में सहायता मिलती है जिसके कारण कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सहायक सिद्ध हो रही है जहाँ पर इस दवा का उपयोग किया गया है उन लोगों में कोरोना पॉज़िटिव की मात्रा अधिकतर नगण्य पाई गई है यह कार्य पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद और डॉक्टर सुमित गर्ग के सहयोग से किया जा रहा है ।
आज दवा वितरण में अजय जैन अध्यक्ष पत्रकार एसोसिएशन ग़ाज़ियाबाद पत्रकार आषीश वेलडन अजय रावत हरीसिंह नरेशडॉक्टर सुमित गर्ग सुनील यादव रत्नेश्वर कुमार सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ।
0 comments:
Post a Comment