गुड़गांव - संवाददाता ।
हरियाणा के गुडगांव मे जानवरो कुत्ते, गाय व आदि बेजुबानो के लिये मसीहा बनी मोनिका शर्मा जो एक फोस्टर होम चला रही है साथ - साथ जीवजन्तु कल्याण कार्य कर रही है । जैसे के एडॉप्शन , रेस्क्यू , रेहाब , कॉउंसलिंग , इतना ही नही मोनिका शर्मा ने कई देसी डॉग्स को फॉरेन में भी अडॉप्ट करवाया है। दिल्ली स्ट्रीट फाउंडेशन का पहला कुत्ता भी इनका ही था । जिसका नाम वीर था । इन्होने unlimited रेस्क्यू किये है साथ में sterilization drive bhi अभी लॉकडाउन में खाना खिलाने का कार्य शुरू किया था । जिसमे 250 बेजुबान जानवरो को रोज़ खाना दिया जा रहा है , जिनमे सूअर, गाय, कुत्ते, बिल्ली पक्षी आदि थे । हर प्रतिदिन तीन जगहो पर खाने का कार्य किया है गुडगांव मे मोनिका वाले इलाके मे कोई भी फीडर नही था । साथ- साथ मोनिका शर्मा ने अपने इलाके मे उन srerlizazion भी करवाया , नसबंदी।
जिससे और डॉग्स न हो इनकी जनसंख्या नियन्त्रण रहे ।मोनिका शर्मा का कहना कि
मैं ऐसी जानवरो की सेवा मरते दम तक करुँगी, जानवरो से मुझे बचपन से प्यार है मेरे पास 11 साल का एक कुत्ता है वो भी rescued है ।
साथ ही मै लोगो से अपील करती हूँ कि कभी भी ऐसे बेजुबान को मत मत मरे अगर किसी कारणवश इनके लिये कुछ नही कर सकते, खाना पानी नहीं दे सकते कोई बात नहीं । परन्तु इनको मारे नहीं ।
0 comments:
Post a Comment