दिल्ली - नीतू सिंह ।
बात करते है इंडे स्ट्रे फाउंडेशन के बारे मे जिसकी संचालिका प्रीति धवन का कहना है कि मनुष्य अपनी ज़रूरतों की माँग बताकर कर सकता है मगर इन बेज़ुबानों की ज़रूरतों को समझने वाला कोई नहीं है।
इस फाउंडेशन के माध्यम से जगह -जगह पानी के बर्तन रखवाये हैं जिससे बेजुबान पानी पी सके एवं 200 से भी ज़्यादा कुत्तोँ की नसबंदी करवाई है। साथ ही उन्हें एन्टी रेबीज़ और नाइन इन वन का टीकाकरण भी दिलवाया । इंडे स्ट्रे फाउंडेशन द्वारा सर्दियों में कुत्तोँ को गर्म कोट पहनाए जाते है और जगह जगह कच्चे शेल्टर भी बनाए जाते हैं ताकि उन्हें खराब मौसम में दिक्कत न हो। इसी के साथ, सारे इलाके में जूट की बोरियाँ और गद्दे भी रखवाये जाते हैं।
हर एक जानवर को एक नाम भी दिया गया है। ज़रूरतमंद जानवरों का बीमारी या ज़ख़्मी होने पर ऑन द स्पॉट इलाज किया जा रहा है।
प्रीति धवन व उसके भाई अंश धवन की बेजुबानो के प्रति सेवा व मेहनत देख कर, लोग भी उनका खुशी - खुशी साथ दे रहे है।
प्रीति धवन ने मीडिया समक्ष लोगो को अपील मे कहा कि बेज़ुबानों को भी जीने का अधिकार है और हमे इनकी देखभाल करनी चाहिए क्योंकि यह भी प्यार के हक़दार हैं। हमारी संस्था इंडे स्ट्रे फाउंडेशन के बारे मे किये गयो कार्यो की ज़्यादा जानकारी के लिए फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते है ।
0 comments:
Post a Comment