यमुनानगर - रजनी सोनी ।
चीन की कायराना हरकत और लद्धाख की गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की शहादत पर पूरे देश को नाज है ।भारतीय जवानों पर धोखे से किये गए हमले को लेकर पूरे देश मे उबाल है । इसी कड़ी में आज इंडियन नेशनल लोकदल ने चीन का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि आज पूरे देश को चाहिए कि चाइनीज सामान का बहिष्कार करें।
चीन की नापाक हरकत से आज पूरे देश मे रोष है । इनैलो ने आज भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने के विरोध में चीन का पुतला फूंका।इनैलो से पूर्व विधायक रहे दिलबाग सिंह ने बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल परिवार की तरफ से अभी हालही में लदाख बॉर्डर पर चीन ने जो विश्वासघात किया हमारे फौजियों की जो ये हत्या हुई है।हत्या कहूंगा उन सबके रोष में हम पूरे देशवासियों को इस बात का गुस्सा है कि फिर दुबारा उन्होंने 1962 के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ा धोखा दिया है ।पहले ये सन्धि थी कि कोई भी वहाँ हथियार लेकर नही जाएगा।वो खुद खतरनाक हथियार लेके डंडे लाठियां सरिये लेकर हमारे साथियो के ऊपर वार किया उन्हें शहीद कर दिया उसके लिए हमारा सारा लोकदल पार्टी निंदा करती है और अपने शहीद भाइयो के लिए प्रार्थना करती है उनको स्वर्ग में वास दे उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।आज उसी रोष में जो चाइनीज प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति है उनके मुखिया है वहाँ के उसी रोष में हमने एक प्रदर्शन किया।ताकि जो हमारी सरकार बहुत बड़ी बड़ी बात करती है मोदी जी है तो मुमकिन है आज हमारी पार्टी हिंदुस्तान की फौज के साथ खड़ी है।सबके साथ हम दिल से खड़े है।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा जो कुछ भी है छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा चाइनीज सामान है बिल्कुल बंद कर देना चाहिए।हिंदुस्तान की इतनी मार्किट है अगर हमने एक साल के लिए भी बंद कर दिया तो चाइना हमारे पैरो में गिरा मिलेगा।हम सभी हिन्दुस्तानियो को एकजुट होने की जरूरत है और जो नेता पॉवर में बने बैठे है उन नेताओं को इलेक्शन मोड़ से बाहर निकलने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment