बिनौली / बागपत - महफूज खान ।
जनपद बागपत के बिनौली मे मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र सिंह ने गांव कैडवा, मवी कला, चिरचिटा, कमाला आदि के कार्यकर्ताओं को मास्क व प्रधानमंत्री पत्रक की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को समान रूप से मास्क व पत्रक दे दिए गए है मास्क व पत्रक को सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर वितरण करेंगे व प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पत्र हर घर मे जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे जिससे केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियो से सभी अवगत हो सके इसी बीच उन्होंने सोसल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखने के लिए कहा
इस मौके पर रहे मंडल महामंत्री अनिल कुमार,मंडल महामंत्री पंकज कुमार,मंडल उपाध्यक्ष योगेन्द्र वैदिक,मंडल उपाध्यक्ष अमरपाल आर्य,सैक्टर सयोंजक रामवीर सिंग तोमर,अमरजीत प्रधान आदि ।
0 comments:
Post a Comment