होशंगाबाद - शादाब खान ।
होशंगाबाद के ग्राम रायपुर का चंदरौल परिवार धानावड घांट पर नहाने पहुंचा था। परिवार की एक बच्ची जो गहरे पानी मे चली गई उसे बचाने परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे पानी मे चले गए जिसके कारण परिवार के अन्य लोग भी उन्हें बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी नर्मदा जी मे उतरे जिसके कारण परिवार के अन्य 5 सदस्य भी डूबने लगे वहीँ स्थानीय लोगों की मदद एवं पुलिस होमगार्ड की मदद से लोगो को रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल लाया गया।
वही एक महिला जिला चिकित्सालय में भर्ती है एवं चार लोगों की डूबने से मौत हो गई
नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने की सूचना पर डूब रहे परिवार के सदस्यों के चिल्लाने पर दो लोगों को किसी तरह नर्मदा नदी से बाहर निकाल कर उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया पर उनकी डूबने से मौत हो गई वही 6 घंटे तक मसक्कत करने के बाद पानी मे दुबे तीन लोगों को भी पानी की गहराई से निकाल लिया गया ओर चारो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
वही इस मामले में डीआईजी अरविंद सक्सेना ने बताया के दरअसल, गंगा दशहरा में पवित्र नर्मदा नदी में नहाने के लिए विभिन्न घाटों पर लोग एकत्रित होते है पर जो कि धानावड घांट पर एक रायपुर ग्राम का चंद्रोल परिवार नर्मदा जी मे स्नान करने आया था परिवार के पांच लोगों में से दो लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया पर उनकी डूबने से पहले ही मौत हो चुकी थी एक महिला गंभीर अवस्था मे भर्ती है डी आई जी अरविंद सक्सेना ने बताया के पास ही नर्मदा नदी पर एक नेशनल हाइवे पर पुल का निर्माण हो रहा है जिसको बनाने के लिए नदी का पानी रोका गया है जिसके कारण कुछ दूर पर धानावड में नदी गहरी है यही पर यह घटना में पांच लोग डूबने उसमें से 1 महिला गंभीर अवस्था मे है जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है एवं चारो लोगो की पानी मे डूबने से हुई मौत रेस्क्यू कर निकाला गया जिसमें से सिद्ध,निर्मेश, आयुष,ओर आदि की डूबने से हुई मौत ।
0 comments:
Post a Comment