हापुड - संवाददाता ।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी जनमानस आज से यह प्रण लें कि न तो हम चीन द्वारा निर्मित किसी भी वस्तुओं को बेचेंगे और न ही खरीदें तो इस तरह से चीन को जोर का झटका धीरे से लग जाएगा और इस बारे में सरकार द्वारा भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है बाकी हमारी सेना घर में घुसकर मारने सक्षम है और हमारी सेना शहीदो की शहादत बेकार बेकार नहीं जाने देगी ज्ञानेन्द्र त्यागी ने बताया कि भारतीय किसान किसी भी फसल में किसी भी चाईना उत्पाद का प्रयोग नहीं करता है किसान हमेशा भारत में बनी हुई खाद बीज दवाइयों या कुछ जापानी तकनीकी की दवाइयां इस्तेमाल करता है भारतीय किसान ज्यादातर इफको कृभको या स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देता है ।
0 comments:
Post a Comment