जोधपुर -मधुलिका बरडवा
रैपिड रेस्पोंस टीम जो की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर द्वारा कोरोना की चैन को रोकने के लिए गठित की गयी है.! सबसे पहले इनके गठन हेतु चिकित्सकों एवं सपोर्ट स्टाफ का चयन किया गया एवं ऐसे चिकित्सकों को एवं सपोर्ट स्टाफ को चिन्हित किया गया जो शहरी परकोटे का एवं हॉटस्पॉट के भौगोलिक क्षेत्र को भी अच्छी तरह से जानते हो इसके पश्चात इन चिकित्सकों एवं सपोर्ट स्टाफ को अलग-अलग पारियों में ड्यूटी एवं हॉटस्पॉट के आसपास ऐसे क्षेत्र चिन्हित करने का जिम्मा दिया गया है जिनसे की सैंपल की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो एवं हॉटस्पॉट के आसपास जो भी कोरोना पॉजिटिव आए उनकी चेन को तोड़ने में कामयाबी या उनकी चेन को मालूम करने में आसानी हो इस रैपिड रिस्पांस टीम का कार्य कोरोना पॉजिटिव संक्रमित के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उन्हें कोरोना जांच हेतु तुरंत रवाना करना करना इस रैपिड रिस्पांस टीम का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जो कि देर रात्रि तक या रिपोर्ट आने के पश्चात तुरंत करना होता है ताकि संक्रमित रोगी के संपर्क में आये लोगो के सम्पर्क मे कम से कम लोग आए! कोरोना के इस चैन को चिन्हित करने मे सबसे ज्यादा सफलता रैपिड रिस्पांस टीम को सर्वे के पश्चात हॉटस्पॉट क्षेत्र मे अलग अलग जगहों मे सैंपलिंग से मिली और ज्यादा कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क मे आये लोगो को तुरंत सैंपल हेतु चिकित्सालय भेजना भी एक बड़ा टास्क होता है जिसमे रैपिड रिस्पांस टीम के चिकित्सक द्वारा स्थानीय लोगो एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण किया जाता है इस कार्य मे समय भी काफ़ी लगता है क्युकी सैंपलिंग रिपोर्ट रात 9 बजे आती है और इसके पश्चात रैपिड रिस्पांस टीम का कार्य उन सभी परिवार और संपर्क मे आये लोगो की संख्या अधिक होने पर देर रात्रि तक यह कार्य चलता है!इस रैपिड रिस्पांस टीम मे डॉ.रईस खान,डॉ.ज्ञानेंद्र जोशी,डॉ.आदम सिसोदिया,डॉ.रौनक माथुर,डॉ.इमरान,डॉ.सज्जन सिंह,डॉ.फैज़ान हाशमी,डॉ.प्रहलाद, डॉ.नीरज सोनी इनके साथ नर्सिंग स्टॉफ मे पुरुषोत्तम शर्मा,रामस्वरूप,राणाराम, रामूराम,संदीप रतनू शामिल है!रैपिड रिस्पांस टीम कार्यों के निर्देशन हेतु एवं उप चिकित्साधिकारी डॉ.प्रीतम सिंह एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामनिवास सेवर को जिम्मेदारी दी गयी है ।




0 comments:
Post a Comment