जोधपुर - जितेंद्र दवे ।
जोधपुर शहर के नई सड़क इलाके में देर रात दो गुट आपस में भीड़ गए। सूत्रों के अनुसार प्रिंस पुत्र अकरम ने कुछ साथियों के साथ मिलकर हमीद मदावत के घर धारधार हथियारो से हमला कर दिया जिसमे हमीद मदावत के घर से माजिद मदावत हमले में घायल हो गए ओर कुछ लोगो की मामूली चोट भी आई। घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया । झगड़े का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है जिसमे पहले भी ये गुट आपस में टकरा चुके है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरानी रंजिश के चलते तीसरी बार हुवा है झगड़ा इससे पहले 2 बार राजीनामा हो चुका है घायल का नाम माजिद मदवत है और आरोपी प्रिंस उसी गली का जा है, जिसके पिता अकरम भाई पुलिस विभाग (महिला थाने में पोस्टेड) में जो है।
0 comments:
Post a Comment