मेरठ - संवाददाता ।
जनपद मेरठ के कंकरखोडा इलाके मे वरिष्ठ नैत्री नेहा गौड़ ने अपनी समाजवादी पार्टी के लोगो के साथ मिलकर लॉकडाउन के चलते कोरोना से जंग मे जरुरतमंदो मे खाने का सामान वितरित किया ।
वितरण कंकरखेडा रेलवे फाटक के पास किया गया जहा काफी लोगो को खाने का सामान बांटा गया साथ ही लोगो को आपस मे उचित दुरी बनाकर रखने, हाथो को साबुन से धोते रहना एवं घर से बाहर मास्क लगाकर जाना आदि के बारे मे जानकारी देकर सतर्क व जागरुक भी किया ।
लॉकडाउन का पालन करते हुये यह जनहित सेवा की गयी जो परविंदर सिंह, इसु, जयकरन भूटानी आदि सपा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा ।




0 comments:
Post a Comment