मुम्बई - संवाददाता ।
बॉलीवुड और पंजाबी गाने के मसहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर संदीप जयसवाल गौरव सिंह की जोड़ी धमाल मचा रही बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना जुदाई सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. इस गाने को म्यूजिक कंपनी टि सिरिज के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. संदीप और गौरव म्यूजिक इंडस्ट्री में एक उभरते हुए कलाकार हैं इन्होंने कई हिन्दी फिल्मो म्यूजिक दिया है ..
मूकदर पुर का मजनू , हांटेड हिल्स, जैसे फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं और साथ ही कई बड़े बड़े सिंगर पलक मोचल , जावेद अली के गाने मे भी म्यूजिक डायरेक्टर कर चुके है... संदीप और गौरव की एक हिट जोड़ी हैं.. बता दें कि संदीप जयसवाल एक सिंगर भी जिनके बहुत सारे हिट गाने है, गुजारिश . जी रहा हूँ मैं, जा रे बेवफा जैसे कई गानों में आवाज़ दे चुके हैं.. संदीप और गौरव के कई प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. कई अप कमिंग प्रोजेक्ट जो कि लाकडाउन के बाद आने वाले हैं ।
0 comments:
Post a Comment