जोधपुर - मधुलिका बरडवा ( प्रदेश ब्यूरो चीफ ) ।
जोधपुर शहर जिला यूथ कांग्रेस ने रिजिडेंसी रोड स्थित शहीद स्मारक पर चाइना द्वारा किये गए कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दि ।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद ने बताया कि चीन की इस हरकत को बरदाश्त नही किया जाएगा और भारतीय सेना इसका जरूर बदला लेंगी
युथ कांग्रेस ने JDA के पुर्व चैयरमेन राजेन्द्र सोलकी के नेत्रत्व मे दो मिनट मोन रखकर शहीद जवानो को श्रद्धाजंली दी
श्रद्धाजंली कार्यक्रम मे पुर्व राज्य मंत्री सुनिल परिहार, लियाकत अली रंगरेज, कुन्ती देवडा, लियाकत उमस, गीता बरवड, पुर्व पार्षद शेर मोहम्मद, दानिश फोजदार, हैमसिह गहलोत, मधुलिका बरड़वा, अलताफ हुसेन, त्रिलोक चंदेल, जावेद जिन्दरान, प्रशान्त कच्छवाह, अकमुदीन, एजाज राज सय्यद, अभिषेक गहलोत, योगेश गहलोत, हरीश जोशी, आदम सिसोदिया, इलियास मोहम्मद, संजय गौड़ हकिम खान मारवाड दोलत साखला अरसद चोहान, लखपत मेघवाल, चेतन मरवड, विशाल व्यास, प्रतिक गहलोत, अजित जावा, सहित सैकडो युथ कांग्रेस कार्यकर्ता माजुद थे ।
0 comments:
Post a Comment