बुलंदशहर - प्राची शर्मा ।
जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर मे राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा अपनी टीम को लेकर शिकारपुर मंडी गौशाला अपने खेतों की सब्जी लौकी टमाटर तोरई खीरे लेकर पहुंचे और गायों को भोजन खिलाया उनके साथ मुकेश शर्मा जिला प्रभारी ग्राम भटोला मौजूद रहे गौशाला के कर्मचारी भी साथ थे साफ-सफाई भी गौशाला में अच्छी थी महेश मीणा का केवल एक ही लक्ष्य है इस लॉकडाउन में सभी देशवासी गायों की सेवा करते रहें अगर हम सुरक्षित है तो देश सुरक्षित हैं । पशु बोलकर नहीं जानते हैं इंसान बोल सकता है कि मुझे भूख लग रही है हमें प्रत्येक गौशाला में जाकर गायों का पूरा ध्यान रखना है ।
0 comments:
Post a Comment