मैनपुरी - संवाददाता ।
जनपद मैनपुुरी में स्थित आदर्श भगवती वृद्ध आश्रम पर एक समारोह में रीयल हेल्प ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश की महिला अध्यक्षा रेनू सिंह कटारिया एडवोकेट की अनुशंसा पर मैनपुरी की आवास विकास की सभासद मधू यादव ,वृद्धा आश्रम की संचालिका कमलेश कुमारी व एडवोकेट शेलेन्द्री राजपूत को दिया गया यह कोरोना योद्धा का प्रमाणपत्र उनके द्वारा कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन में गरीबो ,बेसहारा ,असहाय व राहगीरों को खाना ,राशन व उचित सुविधा मुहैया कराई गई । कमलेश कुमारी ने वृद्ध लोगो की पर्याप्त देखभाल करते हुए किसी भी प्रकार की बीमारी से दूर रखा उनकी वजय से वृद्ध स्वस्थ है । मधु यादव ने अपने वार्ड में साफ सफाई व घरो को सेनेटजर कराया व जरूरत मन्द लोगो के राशन कार्ड बनवाये व गरीबो को आटा ,तेल , चावल आदि उपलब्ध कराया । शेलेन्द्री राजपूत ने आने वाले राहगीरों को जगह जगह खाना खिलाया ऐसे सराहनीय कार्यो को देखते हुए रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद उन्हें प्रशंशा पत्र कोरोना योद्धा के लिए मैनपुरी पर प्रदेश अध्यक्ष रेनू सिंह कटारिया को भेजे जिसे उन्होंने वृद्धा आश्रम पर सम्मानित महिलाओं को दिए इस अवसर पर रेनू कटारिया ने कहा कि अब पुरुषों के साथ - साथ महिला ने भी इस लॉक डाउन में काफी समाजसेवा की है उनका यह कार्य काफी सराहनीय हैं वृद्धा आश्रम पर वृद्ध लोगों का हाल चाल भी पूछा वहाँ पर कोरोना चेकिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी आई हुई थी सभी वृद्ध लोगो ने अपना मेडिकल चेकप कराया जिसमे डॉ विवेक यादव, फार्मेसिस्ट ,व लेब लेब टेक्नीशियन व देवेन्द्र सिंह कटारिया एडवोकेट , कांतिवाला सन्दीप ,राजकुमार व आश्रम का स्टाफ मौजूद रहा ।





0 comments:
Post a Comment