कौशांबी -तबजील अहमद ।
लॉक डाउन हटने के बाद से कौशाम्बी जिले में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है। जिले में नेशनल हाइवे-2 पर हुए ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सूचना परिजनों की दिया है ।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास नेशनल हाईवे-2 पर हुई है। जहाँ प्रयागराज जिले के बदौरा गांव निवासी झल्लू प्रसाद मिक्सर मशीन चलकर परिवार का भरण पोषण करते है। रविवार को वह खागा में छत की ढलाई करवाकर प्रयागराज वापस जा रहा था। जैसे ही वह कल्यानपुर के पास पहुँचा तभी मिक्सर मशीन का टायर पंचर हो गया। जैसे ही ट्रैक्टर चालक झल्लू नीचे उतार कर टायर देख रहा था कि अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे झल्लू की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुँची कोखराज पुलिस ने घायल ट्रक चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और झल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज सूचना परिजनों को दिया। झल्लू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिले में सड़क नियमो का उल्लंघन करने लोगो को भारी पड़ रहा है लेकिन लोग है कि नियमो का पालन नही करते है जिसे आएदिन किसी न किसी की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है।



0 comments:
Post a Comment