यमुनानगर - रजनी सोनी ।
यमुना नगर मे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ ने यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोडा को स्वास्थ्य विभाग में लगे कर्मचारियों को आ रही समस्याओं को दूर करने के लिये मुख्यमंत्री के नाम गया पन्न दिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कम्बोज ने कहा की कर्मचारी दिन रात जनता की सेवा कर रहे है किंतु फिर भी कर्मचारियों की तरफ़ कोई ध्यान नही दिया जा रहा है रोज़ तुग्लकी फ़रमान आते है कभी आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को हटा दिया जाएगा तो कही NHM कर्मचारियों के प्रोग्रेस रिपोर्ट दी नही तो हटा देगे आयुष्मान मित्रों को पूरा वेतन नही देना पूर्व में हमारे साथ हुए सम्झोते लागू ना करना आदि बहुत सी बातें है जिन के बारे में बार -बार बात करने के बाद भी सरकार और अधिकारी कोई गंभीरता नही दिखा रहे संघ ने ACS मोहोदय से भी पत्र के माध्यम से मीटिंग का आगरह किया था किंतु उसका भी आज तक कोई जवाब नही आया जिस वजह से कर्मचारियों में भारी रोष है बीएमएस के ज़िला अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा ने कहा की यह कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में दिन रात जनता की सेवा कर रहे है और देश के प्रति समर्पित है इनके साथ कोई भी मनमानी संघ कभी बर्दास्त नही करेगा सरकार जल्द संघ से बात करके इसका हल निकाले ताकि हम कोई बड़ा आंदोलन करने में मजबूर ना हो अन्यथा इसकी पुरी ज़िम्मेवारी सरकार और अधिकारियों की होगी माननीय विधायक जी ने संघ को विश्वास दिलाया की वो इस बारे में पत्र भी CM को देगे ओर उनसे बात भी करेगे की स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मज़दूर संघ से बात कर के समस्याओ हल निकला जाए और किसी भी कर्मचारी की नौकरी ना जाए ।
इस मौके पर रोड्वेस के प्रधान संजीव स्वास्थ्य क्रमचारी संघ यमुनानगर के प्रधान गुलशन आउटसोर्स के राज्य उप प्रधान प्रवीण संदीप सेनी वासुदेव सुरेश प्रीतम आदि बहुत से कर्मचारी मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment