दिल्ली - नीतू सिंह ।
मासूम और बेसहारा जानवरों के खाने पीने व उनकी देखभाल करने के लिये इंडी स्ट्रेस फाउंडेशन की प्रीति धवन उसका भाई अंश धवन लगातार इनकी सेवा मे लगे हुये है । उन्होंने अपना काम 2011 में अपने घर से ही शुरू किया। प्रति वर्ष जानवर बढ़ते गए और अब प्रीति साल के 365 दिन 300 से अधिक जानवरों की संभाल कर रही हैं। हालही में प्रीति ने फाउंडेशन को रजिस्टर करवाया है रजिसटर नंब 409 और इस फाउंडेशन के तहत 80जी की छूट प्राप्त है। इनका ऑफिस दिल्ली ले रोहिणी इलाके में स्थित है।
प्रीति को जानवरों से बचपन से ही लगाव था और रास्ते पर उनकी दशा देखते हुए उनके इरादे और भी पक्के हो गए। प्रीति के अपने घर में 6 कुत्ते हैं जिन्हें उन्होंने रास्ते से गोद लिया है। जानवरों को खाने के लिए भटकता हुआ और बीमार देखकर प्रीति ने उनकी देखभाल करने का निर्णय लिया। उन्होंने केवल 20 कुत्तोँ को खिलाने से शुरुवात की थी और आज रोज़ाना 300 से अधिक जानवरों को खिला रही है जिनमें हर प्रकार के जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली, गाय, पशु पक्षी इत्यादि हैं। कूड़ेदान से जानवरों को कूड़ा खाता देख, प्रीति ने उनकी रक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया और अब वह पितमपुरा में ज़्यादा से ज़्यादा जानवरों को खाना खिलाती हैं और उनकी नसबंदी, टीकाकरण, बिमारी में इलाज इत्यादि करने का कार्य भी करती हैं।
इस संस्था का उद्देश्य जानवरों पर हो रही क्रूरता को खत्म करना है और प्रीति का कहना है कि यह सिर्फ ज़्यादा से ज़्यादा जानवरों की नसबंदी करवाने से ही होगा। इस फाउंडेशन के लक्ष्य रास्ते के जानवरों की आबादी को नियंत्रण में लाना है क्योंकि उन्हें भोजन नहीं मिल रहा और वह क्रूरता का शिकार भी बन रहे हैं ।
Proud of you Preeti Dhawan. Keep up your good work.
ReplyDelete