मैनपुरी - संवाददाता ।
जनपद मैनपुरी में एक मात्र वृद्धा आश्रम जेल रोड पर स्थित हैं जिसमे अपने परिवार के मारे बेसहारा लोगो को आश्रय दिया जाता है जिसका निरीक्षण तहसील सदर के सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया जो रीयल हेल्प ब्यूरो के जिला अध्यक्ष मैनपुरी है ने सुबह खाना खाने के समय किया आश्रम में कुल 44 आश्रित लोग मौजूद । जिले आश्रम में निरीक्षण में साफ सफाई देखी वृद्ध लोगो को बताया कि इस समय कोरोना नाम की बीमारी हल जगह अपना विकराल रूप लेती जा रही हैं इससे बचने के लिए अपने हाथों को साबुन से साफ रखने और मास्क लगाने को कहा तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी बोला आश्रम में कर्मचारियों से पूछने पर खाना मीनू के अनुसार बनना बताया सुलह अधिकारी ने वृद्ध लोगो की दाढ़ी ओर बार समय से कटवाने का भी निर्देश अधीक्षक को दिये कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नही है सिर्फ सुरक्षा रखी जा सकती हैं अधीक्षक को सभी वृद्ध लोगो की पेंशन के बारे में पूछा जिन लोगो की पेंशन नही बनी है उनके फॉर्म ऑनलाइन करने के निर्देश दिए आश्रम में लोगो ने सभी सही व्यवस्था होने की कहा आश्रम में निरीक्षण के दौरान सन्दीप व कांटीवाला उपस्थित थी ।






0 comments:
Post a Comment