यमुनानगर - रजनी सोनी ।
सेवा भारती व आरोग्य भारती के द्वारा जिला डीपीआरओ कार्यालय में मीडिया सैंटर में आयोजित कार्यक्रम में सेवा भारती व आरोग्य भारती द्वारा कोरोना वारियर्स मीडिया के पत्रकार साथियों की सेवाओं का सम्मान करते हुए उन्हें शारीरिक इम्यूनिटी बढ़ाने वाला काढ़ा भेंट किया , कार्यक्रम में सेवा भारती से डॉक्टर ऋषिप्रकाश वशिष्ठ, डॉ पुष्कर वशिष्ट, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र संघ कार्यकर्ता रजनी प्रकाश वशिष्ट,गुरू नानक खालसा कालेज के एच ओ डी उदय भान सिंह , भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,लोक सम्पर्क विभाग के मनोज पांडे, सतबीर मौजूद रहे ,वहां पहुंचने पर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विरेंद्र त्यागी व उनकी टीम ने सेवा भारती आरोग्य भारती की टीम का स्वागत किया,कार्यक्रम में मीडिया सेंटर द्वारा अध्यक्ष डॉ ऋषि राज वशिष्ठ , डॉ पुष्कर वशिष्ठ ,जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ,मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 80 के लगभग पत्रकारों को काढ़ा भेंट किया गया ,अध्यक्ष ऋषि राज वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई में मीडिया के साथी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ,मीडिया ने समाजसेवा के कार्यों को प्रमुखता से छापा है और हमारे द्वारा निशुल्क बांटे जा रहे काढ़े की खबरों को भी प्रमुखता से अपने अखबारों व चैनलस पर जगह दी है ,उसके लिए वह मीडिया के साथियों का धन्यवाद करते हैं और आशा करते हैं कि आगे भी मीडिया इसी प्रकार से सहयोग करता रहेगा, डॉ रीषीराज वशिष्ठ ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई में मीडिया कर्मियों को हर समय फील्ड में रहना पडता है व उनमें शारीरिक रूप से अधिक मजबूत होगी तो ज्यादा अच्छे अच्छे से अपना कार्य कर सकते हैं इसलिए उन्होंने मीडिया कर्मियों को काढ़ा उपलब्ध कराने का निश्चय किया, कार्यक्रम के उपरांत भी कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा मीडिया के अन्य साथियों के लिए भी काढ़े की मांग की गई जिस पर सेवा भारती की टीम ने कहा कि जल्दी ही अन्य साथियों के लिए भी एक-दो दिन में काढ़ा उपलब्ध करा दिया जाएगा
इस दौरान मौके पर डॉ रीषीराज वशिष्ठ,विभाग संयोजक पुष्कर वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र , लोक जन समर्पक विभाग से मनोज पांडे,सतबीर,भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,गुरू नानक खालसा कॉलेज के एच ओ डी प्रोफेसर डॉ उदय भान सिंह,सचिव अवतार सिंह व मीडिया के साथी मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment