मूरतगंज/ कौशांबी -अब्दुल कादिर ।
जनपद कौशांबी के थाना कोखराज के अंतर्गत मूरतगंज के पास मितवा पुर मोड पर दो बाइक सवारों में भिड़ंत हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल को मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया गए सुबह लगभग 9:30 बजे का मामला है जब आकाश कुमार अपने निवासी काजीपुर जो कि अपने अपाचे मोटरसाइकिल से इलाहाबाद की तरफ जा रहा था आकाश के साथ दीपू मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा हुआ था पल्सर मोटरसाइकिल से छक्कन अपने घर मितवा पुर से निकल कर इमामगंज जा रहा था अचानक छक्कन रोड पार किया और आकाश की मोटरसाइकिल से टकरा गया जिसमें आकाश की मौके पर ही मौत हो गई छक्कन और दीपू गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज पहुंचकर आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छक्कन और दीपू को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
0 comments:
Post a Comment