गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया यज्ञ व वृक्षारोपण
पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ व वृक्षारोपण करें-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य -
जनपद गाजियाबाद मे केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा आज "विश्व पर्यावरण दिवस" पर देश के विभिन्न स्थानों पर पर्यावरण शुद्धि के लिए यज्ञ व वृक्षारोपण के कार्यक्रम किए गए और पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि मनुष्य ने वायु व प्रकृति को दूषित कर स्वयं समस्याओं को खड़ा किया है।गंदे पानी के नाले,पीने के पानी को दूषित कर रहे है,वाहन फैक्टरियां वायु प्रदूषण कर रहे हैं।पहाड़ों में प्रदूषण बढ़ रहा है।ऐसे समय में प्रत्येक मनुष्य का का कर्तव्य बनता है कि यज्ञ करें व जगह जगह वृक्षारोपण करें व उसका पालन यानी देखभाल भी करे।श्री आर्य ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यज्ञीय भावना परोपकार की है अतः अन्यों का भला करें,उन्होंने बहुत ही सरल ओर सहज वाणी में उक्त विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के प्रति जागरूक रहे,आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य संसार का उपकार करना है अर्थात शारीरिक, आत्मिक ओर सामाजिक उन्नति करना लेकिन आज व्यक्ति केवल अपने लिये जी रहा है,उन्होंने आह्वान किया कि वेद का संदेश संसार के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिये तभी हमारा देश विश्वगुरु के पद पर पुनः आसीन हो सकेगा।
गायिका प्रवीन आर्या व प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने पर्यावरण शुद्धि के गीतों से समा बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे।
राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने पर्यावरण सन्तुलन पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है,बरगद 80% और नीम 75% अतः हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ वर्ष बाद प्रदूषण मुक्त भारत दिखेगा।पीपल के पत्ते का फलक और डंठल अधिक पतला होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते है।वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है।इन जीवनदायी पेड़ों,कल्प वृक्ष आदि को ज्यादा से ज्यादा लगाने का शिविरार्थियों को संकल्प कराया।
दिल्ली प्रदेश के महामंत्री अरुण आर्य जी ने इस शिविर को संचालित करने के लिए सभी शिविरार्थियों व शिक्षकों का धन्यवाद किया और प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता जी के लिए सैनिक ताल बजा कर उनका आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से यशोवीर आर्य, यज्ञवीर चौहान,दुर्गेश आर्य, धर्मपाल आर्य,आस्था आर्या,वीना वोहरा,नरेंद्र आर्य सुमन,अशोक जांघड (रोहतक),योगेन्द्र शास्त्री (जींद),वीरेंद्र आहूजा,देवेन्द्र भगत व दुर्गेश आर्य,देवेन्द्र भगत,अनिल आहूजा (लखनऊ),हर हर आर्य (रांची),दिनेश सिंह आर्य,कैप्टन अशोक गुलाटी,सुरेश प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद का ऑनलाइन युवक निर्माण शिविर चल रहा है जिसका समापन रविवार 7 जून को होगा।
शांति पाठ के साथ कार्यक्रम विश्राम दिया गया।
0 comments:
Post a Comment